मुझसे गलती हो गई मुझे माफ़ी दे दो: Rohit Sharma!




हम से गलती हो गई, हमें माफ़ी दे दो। न्यू ज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 46 रनों पर आउट होने के बाद, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को ये बोला। रोहित को मालूम था कि मीडिया आज उनकी खाल नोचने वाला है। इसलिए प्रेस कांफ्रेंस में आते ही उन्होंने कहा: चलाओ तलवार। आज तक इंडिया ने अपनी ही ज़मीन पर इतने कम रन नहीं बनाये थे। इससे पहले उन्होंने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ 1975 में 75 रनों का स्कोर किया था। पर यहाँ तो बड़े से बड़ा सूरमा धराशाही हो गया। रोहित ने सबसे पहले मीडिया के सामने ये माना कि उनसे गलती हो गई। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि पिच पर घास तो है नहीं, दो घंटे के बाद पिच बैटिंग के लायक़ हो जाएगी। हमनें टीम में भी तीन स्पिनर इसीलिए रखे थे। पर पिच में इतनी उछाल और इतनी मूवमेंट थी, जो न्यू ज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को पूरी तरह से सूट करती थी। ऐसी ही पिचों पर ये खिलाड़ी खेल के बड़े हुए हैं। रोहित ने कहा कि 365 दिनों में एक या दो दिन ऐसे ख़राब हो सकते हैं। ऐसे ख़राब दिन तो आपके करियर में भी आते होंगे मेरे मीडिया के दोस्तों। इसलिए मुझे माफ़ी दे दो।